किंग्स्टन। अगस्त में भारत और वेस्टइंडीज के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा में टी 20 मैचों की सीरीज भी कराई जाने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड(डब्ल्यूआईसीबी) के अधिकारियों के बीच अगले महीने फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में टी-20 मैचों की सीरीज कराए जाने को लेकर बुधवार और गुरूवार को बातचीत हो सकती है। बैठक में दोनों क्रिकेट बोर्ड इस बात की संभावना तलाशने में जुटे हैं कि वेस्टइंडीज में चल रही चार टेस्टों की सीरीज की समाप्ति के बाद टी-20 सीरीज कराई जा सकती है। दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज त्रिनिदाद में 22 अगस्त को समाप्त होगी।
सूत्रों के अनुसार वेस्टइंडीज बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) से भी बातचीत कर अमेरिका में मैच कराने की अनुमति मांगी है। इससे पहले वर्ष 2012 में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अमेरिका में अमेरिकी क्रिकेट संघ की अनुमति से दो टी-20 मैच खेले थे। लेकिन आईसीसी ने जून 2015 में यूएसएएसीए को निलंबित कर दिया था। लेकिन यदि अगस्त में सीरीज को अनुमति मिल जाती है तो वर्ष 2012 के बाद यह अमेरिका में पहली पूर्ण सीरीज होगी।