बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में रमजान के मौके पर आतंकी संगठन आईएसआईएस ने शनिवार देर रात को आंतकी हमला किया। जिसमें 75 लोगों की मौत हो गई और साथ ही 200 लोग के बुरी तरह घायल होने की खबर मिली है। यह आंतकी हमले दो कारों में बम लगाकर धमाके किए गए है। कार में सवार लोगों सहित कुल 11 जानें चली गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहला बम धमाका देर रात करीब 1 बजे हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक धमाके में कई दुकानें और कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, दूसरा धमाका सड़क किनारे ही आधी रात को अल-शाब बाजार के पास किया गया। यह इलाका राजधानी बगदाद का उत्तरी जिला है जो शिया बहुल है। इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। विस्फोट से आसपास की कई दुकाने क्षतिग्रस्त हो गई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal