लवकुशनगर। छतरपुर जिले में निरंतर हो रही लूटपाट की वारदातों पर पुलिस प्रशासन रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। इसी क्रम में एक नई कड़ी उस समय जुड़ गई, जब लवकुशनगर उत्तर प्रदेश के बांदा निवासी एक सर्राफा व्यापारी से मारपीट करने के उपरांत मोटर साईकिल पर सवार दो लुटेरे 14 किलो चांदी के जेवरातों से भरा बैग लूटकर भागगए।लूट की वारदात लवकुशनगर में मां बबर बैनी मंदिर गेट के नजदीक मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को घटित हुई। घटना की सूचना मिलने पर लवकुशनगर टीआई मनोज सिंह जदौन के नेतृत्व में पुलिस ने न सिर्फ घटनास्थल का निरीक्षण किया, बल्कि संभावित ठिकानों पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बाईक सवार लुटेरों के तलाश प्रारंभ की और देर रात जगह-जगह दबिश दी गई, लेकिन वे पुलिस के हाथ नहीं लग सके। लूटे गए चांदी के जेवरातों की कीमत साढ़े 4 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बांदा का रहने वाला व्यापारी अशोक लुटेरों ने लूट का शिकार बनाया। पुलिस ने कबूल किया कि फिलहाल उसके हाथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा है। बताया गया है कि सर्राफा व्यापारी मां बबर बैनी मंदिर गेट के नजदीक मुख्य मार्ग पर चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर पैदल जा रहा था उसी दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार होकर पहुंचे दो बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताते हुए सर्राफा व्यापारी से जेवरातों भरा बैग देने की मांग की।मनाकरने पर बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट की और आभूषणों भरा बैग लूटने के बाद मोटर साईकिल पर सवार होकर घटनास्थल से भाग निकले। पीडि़त सर्राफा व्यापारी ने अपने साथ घटी लूट की घटना की शिकायत लवकुशनगर थाने में दर्ज कराई है।