लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बावरिया गिरोह के 18 सदस्यों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। मिर्जागंज इलाके में चेकिंग के दौरान पकड़े गये गिरोह के सदस्यों के पास से लाखो रूपये के जेवरात, एक लाख के ऊपर नगदी, दो कारें इत्यादि सामग्री बरामद हुई है। मलिहाबाद थाना पुलिस ने मिर्जागंज में चेकिंग लगा रखी थी। तभी सामने से आती हुई दो कारें दिखायी दी जो पुलिस को देखकर रूक गयी। इतने में पुलिस टीम ने चालक को रोकते हुये सभी को वाहन से बाहर किया। जब उनके वाहन को चेक किया गया तो उसमें सोने व चांदी के जेवरात और एक लाख 43 हजार पांच सौ रुपए बरामद हुये। वहीं दोनो कारें भी चोरी की ही निकलीं। पुलिस ने तत्काल सभी को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले आयी। मलिहाबाद पुलिस के मुताबिक पकड़े गये लोगों में बावरिया गिरोह के 04 पुरूष, 08 महिलायें और 06 बच्चे है। इसमें बच्चो की सक्रियता ज्यादा है। पुलिस ने इनसे पूछताछ में 11 लूट सहित छह डकैती की घटनाओं का खुलासा किया। इनके पास से लाखो के जेवरात, एक लाख 43 हजार पांच सौ रूपये, दो चोरी की कारें बरामद हुई है। क्षेत्र में 18 जुलाई की रात सहिलामउ में हुई डकैती, 5 जुलाई की रात को हरदोइया गांव की डकैती, 9 अगस्त गांव हटौली की डकैती जैसी प्रमुख घटनाओं का भी खुलासा हो गया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्यों मुकेश निवासी गुड़गांव हरियाणा, धर्मेन्द्र निवासी नई दिल्ली, पप्पू सिंह निवासी नई दिल्ली, राकेश निवासी शाहजहांपुर, विमला निवासी शाहजहांपुर, सोनू निवासी शाहजहांपुर, संगीता निवासी हरिद्वारा, सुनीता निवासी हरिद्वारा, मनीषा निवासी अलवर राजस्थान, सावित्री निवासी नजफगढ़ नई दिल्ली, कन्चन निवासी जिंद हरियाणा और पिंकी निवासी जिंद हरियाणा के खिलाफ मामला पंजीकृत करते हुये जेल भेजा जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal