Thursday , January 9 2025

बर्डपुर के कस्बावासियों ने सीएम को लिखा पत्र, नगर पंचायत में हो सकता है तब्दील

whatsapp-image-2016-09-14-at-2-23-27-pmसिद्धार्थनगर। जनपद का प्रसिद्ध उपनगर बर्डपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए बर्डपुर के कस्बावासियों ने मुख्यमंत्री, सचिवालय तथा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द बर्डपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग की है।

बताते चलें कि बर्डपुर बाजार अंग्रेजों के समय से काफी विकसित क़स्बा है, सारी सुविधाओं के होने के बावजूद भी बर्डपुर को नगर पंचायत का दर्जा अभी तक नहीं मिल सका। जिससे बर्डपुर के विकास को गति नहीं मिल पा रही है। लुम्बिनी रोड पर स्थित यह क़स्बा पर्यटन के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि बर्डपुर से मात्र 8 किमी की दूरी पर कपिलवस्तु पर्यटन स्थल और सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी है एवं नेपाल में स्थित लुम्बिनी भी यंहा से करीब 25 किमी की दूरी पर है लिहाजा यंहां प्रतिदन विदेशी पर्यटकों के साथ साथ इन्डियन टूरिस्ट और विद्द्यार्थी हजारों की संख्या में प्रतिदिन बर्डपुर से होकर गुजरते है। बतातें चलें की तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कपिलवस्तु में सिद्धार्थ विश्व्विद्द्यालय के शिलान्याश के मौके पर अपने संबोधन में 30 अक्टूबर 2013 में बर्डपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने का वादा भी किया था। जिसको लेकर शासन द्वारा तमाम प्रक्रियाएं भी पूरी की गई और शाशन को भेजा भी गया। लेकिन बर्डपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने में हो रही देरी से बर्डपुरवासी काफी परेशान है जिसको लेकर पत्राचार यंह के निवासियों ने चालू कर दिया है। बर्डपुर को नगर पंचायत बनवाने के लिए पहले से ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ प्रमोद यादव , प्रधान पति ऒम प्रकाश यादव कोशिश कर रहे है साथ ही ग्रामीण विशम्भर जायसवाल, अनूप कुमार, संतोस अग्रहरी, बिरेन्द्र मोदनवाल आदि ग्रामीणों ने सीएम, सचिव व डीएम को पत्र लिखकर बर्डपुर को जल्द से जल्द नगर पंचायत बनाने की मांग की है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com