भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार और दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली 8 जुलाई को 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर ज्योफ्री बॉयकॉट ने सौरव गांगुली को ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ का निकनेम दिया था। 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में जन्मे गांगुली को टीम इंडिया को सबसे अच्छे कप्तानों में शुमार किया जाता था। उनके जन्मदिन पर एक नजर उनके रिकॉर्ड्स पर डालते हैं। 
साल 1997 में गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ टोरंटो में खेली गई 6 मैचों की वनडे सीरीज के लगातार चार मैचों में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते थे। इनमें से एक मैच का नतीजा नहीं निकला तो एक मैच में अजय जडेजा मैन ऑफ द मैच बने थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal