हमेशा ही रहकर हमेशा ही सुर्खियां बटौरने वाले क्रिकेटर एस श्रीसंत एक बार फिर से खबरों में हैं। 35 साल के श्रीसंत हिंदी फिल्म में भी अभिनय कर चुके हैं और अब वो कन्नड फिल्मों में भी अभिनय करते नज़र आएंगे। श्रीसंत जल्द ही केम्पागोड़ा-2 फिल्म में दिखाई देने वाले हैं और फिलहाल वह फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। 
अपनी आने वाली फिल्म के लिए श्रीसंत जिम में खूब मेहनत करते हुए इन दिनों अपनी बॉडी और फिटनेस पर काम कर रहे हैं। हाल ही में श्रीसंत की एक तस्वीर सामने आयी है, जिसमें श्रीसंत की बॉडी बेहद मजबूत दिख रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और अब ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में श्रीसंत की दाढ़ी और बाल बढ़ें हुए हैं। इस तस्वीर में उनका शरीर काफी मजबूत दिखाई दे रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal