लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस व समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर आधा दर्जन कद्दावर नेता शामिल हो गये। बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी ने समस्त नेताओं को मीडिया के सम्मुख पेश करते हुये सभी का पार्टी में स्वागत किया।
लखनऊ में बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी ने अन्य दलों से आये हुये नेताओं का स्वागत किया और कहा कि दूसरी पार्टियों के बहुत से लोग बसपा में आ रहे हैं। कांग्रेस, भाजपा और सपा के विधायक और पूर्व मंत्री बहन जी की नीतियों से प्रभावित है। आज शामिल होने वाले नेताओं में कांग्रेस नेता और विधायक नवाब कदीर अली और डॉ नवाब खान है। वहीं भाजपा के अवधेश कुमार वर्मा जो पूर्व मंत्री रहे हैं। सपा के नवाजिश आलम खान है, जो विधायक बुढाना जिला मुजफ्फरनगर है। उन्होंने कहा कि सभी का बसपा में स्वागत है और आगे इन्हें पार्टी के काम में लगाया जायेगा। बहन जी तय करेगी कि इन्हें टिकट देना है या नहीं। फिलहाल सभी नेतागण अपने अपने क्षेत्रों में बसपा का प्रचार कार्य करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal