Friday , January 3 2025

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना की शानदार जीत, विपक्षी दलों ने रिजल्ट को नकारा

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना रविवार को गोपालगंज-3 चुनावी क्षेत्र से एक तरह से निर्विरोध चुनाव जीत गईं. उन्हें 2,29,539 वोट मिले जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी बीएनपी के उम्मीदवार को महज 123 वोट मिले. चुनाव आयोग ने शाम में आधिकारिक तौर पर हसीना की जीत की घोषणा की. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, प्रधानमंत्री की अवामी लीग पार्टी भारी अंतर से आगे है. पार्टी की जीत के साथ हसीना का चौथी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.  

इस सीट से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार एस एम जिलानी को 123 वोट, इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश के उम्मीदवार मारूफ शेख को 71 जबकि बाकी उम्मीदवारों को कुल 14 वोट मिले. चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट पर कुल 2,29,747 वोट पड़े.

फिर से मतदान कराने की मांग की
बांग्लादेश के विपक्षी एनयूएफ गठबंधन ने रविवार को आम चुनाव के परिणाम को खारिज कर दिया और निष्पक्ष कार्यवाहक सरकार के अंतर्गत फिर से मतदान कराने की मांग की. इस गठबंधन में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बीएनपी भी है . नेशनल यूनिटी फ्रंट (एनयूएफ) में मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी), गोनो फोरम, जातीय समाजतांत्रिक दल-जेएसडी, नागोरिक ओइकिया और कृषक श्रमिक जनता लीग है.

एनयूएफ के संयोजक और गोनो फोरम पार्टी का नेतृत्व करने वाले कमल हुसैन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम परिणाम को खारिज करते हैं और निष्पक्ष सरकार के अंतर्गत नये चुनाव की मांग करते हैं.’’

चुनाव रद्द करने की मांग
उनका बयान ऐसे वक्त में आया है जब शुरुआती रुझानों में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग नीत गठबंधन को भारी जीत मिलती दिख रही है. हुसैन ने कहा कि हम चुनाव रद्द करने के लिए कह रहे हैं . हमें खबरें मिली हैं कि करीब सभी केंद्रों पर धांधली की गई.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com