Saturday , January 4 2025

बिजली के मसले पर झूठ बोल रहे हैं बादल : कैप्टन

caजालंधर : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बयान पर उन्हें आडे हाथों लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री यह झूक कह रहे हैं कि प्रदेश में कांग्रेस सत्ता मंे आयी तो किसानों को दी जा रही मुफ्त बिजली बंद कर देगी.पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज यहां बयान जारी कर बादल से कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि ‘अगर’ ‘मगर’ ‘लेकिन’ ‘जब’ का कोई सवाल ही नहीं है, हम सरकार बनायेंगे और किसानों के लिए मुफ्त बिजली भी सुनिश्चित करेंगे.” कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसानों को मुफ्त बिजली बंद कर देने वाले बादल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कैप्टन ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री लोगों को भ्रमित करने के लिए झूठ बोल रहे हैं. ऐसा लगता है उनकी याद्दाश्त चली गयी है.” कैप्टन ने कहा, ‘‘मैं न केवल किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया करवाता था बल्कि रोज आठ घंटे बिजली की आपूर्ति कराता था. अगर किसी वजह से बिजली कटौती हो जाती थी तो अगले दिन उसका मुआवजा दिया जाता था.” उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि बादल अपना दिमाग और याद्दाश्त खो बैठे हैं अथवा जानबूझ कर झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.” उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज यहां कहा, ‘‘ईश्वर माफ करें लेकिन कैप्टन अगर सत्ता में आते हैं तो किसानो को मुफ्त बिजली की सुविधा वह वापस ले लेंगे क्योंकि किसानो के प्रति अचानक उपजा उनका प्रेम क्षणिक है और केवल विधानसभा चुनावों तक के लिए है

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com