बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हैं कि यहां आम से लेकर खास तक सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता राजेश यादव का है। उनके सीवान स्थित घर पर अपराधियों ने हमला कर दिया है। बाइक सवार अपराधियों ने राजद नेता के घर में घुसकर तोबड़तोड़ फायरिंग की और फिर फरार हो गए। घटना के बाद से परिजनों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
पुलिस अपराधियों की जांच करने में जुटी हुई है। यह घटना सीवान के लक्ष्मीपुर की है। जहां दो बाइक सवार बदमाश यादव के घर में घुस आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। गोलियों की आवाज सुनकर घर में मौजूद सभी लोग डर गए और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
घटनास्थल से पुलिस को जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इस मामले पर सीवान के एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि जांच जारी है। घटना के पीछे अपराधियों की मंशा का पता लगाए जाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि राजेश यादव राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के करीबी माने जाते हैं।