पटना। बिहार की नीतीश सरकार ने मंगलवार को राज्य में पूरी तरह शराब बैन का आदेश जारी कर दिया है। नीतीश कैबिनेट ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया, जिसके तहत राज्य में शराब बेचना, रखना और पीना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा।
राज्य सरकार के इस फैसले से बिहार देश का चौथा ड्राई स्टेट बन गया है। इससे पहले गुजरात, नगालैंड और मिजोरम में पूरी तरह शराब बंदी है। आदेश के मुताबिक, राज्य में देशी-विदेशी हर तरह की शराब पर प्रतिबंध लागू होगा। हालांकि, सेना की कैंटीन में शराब की बिक्री होती रहेगी।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने चुनावी घोषणा पत्र में शराब पर पाबंदी लगाने की बात कही थी। उन्होंने चुनाव जीतने के बाद अपने वादे को पूरा करते हुए बिहार को ड्राई स्टेट घोषित कर दिया है।
नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य में होटल और बार में भी शराब नहीं परोसी जा सकेगी। शराब के लिए किसी तरह का लाइसेंस जारी नहीं होगा।