जम्मू। कश्मीर समस्या के हल के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं। दौरे से पहले राजनाथ ने साफ कर दिया था कि केंद्र सरकार कश्मीरियों के साथ केवल जरूरत पर आधरित नहीं, बल्कि भावनात्मक रिश्ता बनना चाहते हैं। इस दो दिवसीय दौरे में वह राज्य प्रशासन के साथ ही सभी धड़ों के नेताओं से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे। संभव है कि इस दौरान कुछ अहम ऐलान भी हो सकते हैं। जबकि राजनाथ की यात्रा से ठीक पहले घाटी में 11 साल बाद फिर से बीएसएफ की तैनाती की गई। आज से शुरू हो रहे दो दिवससिय दौरे के दौरान गृहमंत्री के साथ केंद्रीय गृह सचिव राजीव महषि और गृह मंत्रालय के कश्मीर विभाग के आला अधिकारी भी होंगे।
श्रीनगर पहुंचने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह वहां नेहरू गेस्ट हाऊस में कश्मीर के प्रतिनिधिमंडलों से भी बात करेंग। राजनाथ सिंह राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों, राजनेताओं और सिविल सोसायटी से कश्मीर हिंसा को लेकर बातचीत करेंगे। राजनाथ सिंह के दौरे से ठीक पहले घाटी में बीएसएफ की 26 कंपिनयों की तैनाती की गई है।