बुलन्दशहर। बुलन्दशहर के हाइवे पर हुए मां—बेटी से गैंगरेप मामलें में जांच कर रही सीबीआई टीम ने मंगलवार को आरोपियों को पास्को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेश होने आये आरोपियों ने नार्को टेस्ट की मांग उठाते हुये खुद को निर्दोष बताया। मंगलवार को सीबीआई टीम ने तीन आरोपियों सलीम बावरिया व उसके साथियों को अपनी कस्टडी में लेकर के कोर्ट पहुंची। कोर्ट के सामने प्रस्तुत हुये आरोपियों ने नार्को टेस्ट की मांग की और मीडिया के सम्मुख खुद को निर्दोष बताया। वहीं घटनास्थल से बरामद ज्वेलरी कोर्ट में पेश नहीं कर पाई। गैंगरेप आरोपियों की वकील मंजू शर्मा ने बताया कि सलीम और उसके दोनों साथियों ने कोर्ट से नार्को टेस्ट की मांग की है। नार्को टेस्ट के लिए सीबीआई ने भी कोर्ट से कहा है। अदालत ने सीबीआई को कल 24 अगस्त को कोर्ट के समक्ष बरामद सामान प्रस्तुत करने को कहा है, जो आज प्रस्तुत नही किया जा सका है। सीबीआई ने कोर्ट के इस आदेश पर अपनी सहमति दी है।बता दें कि हाईवे एनएच 91 पर हुए गैंगरेप मामले में 19 अगस्त को सीबीआई ने कोर्ट से तीन आरोपियों की रिमांड ली थी और तीन दिनों तक घटना से संबंधित पूछताछ की। मंगलवार को सीबीआई की टीम ने सलीम बाबरिया और उसके दो साथियों को पाक्सो कोर्ट में पेश किया।