मुंबई। अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा के घर से लाखों रुपए की नगदी, आभूषण व महंगे कपडे चुराकर उनकी नौकरानी फरार हो गई है। अर्पिता शर्मा ने बांद्रा पुलिस थाने में अपनी नौकरानी के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है।बांद्रा पुलिस थाने में अर्पिता शर्मा ने अपनी नौकरानी के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराते हुए रिपोर्ट लिखवायी है कि वे अपनी पति आयुश शर्मा के साथ छुटिटयों का आनंद लेने गई थीं और इसी का फायदा उठाकर उनकी नौकरानी 3 लाख 25 हजार रुपए की संपत्ति, जिसमें नगदी, आभूषण और महंगे कपडों का समावेश है, चुराकर फरार हो गई। शर्मा दंपत्ति ने पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखाते हुए नौकरानी पर ही चोरी करने का अंदेशा व्यक्त किया है, क्योंकि वह 30 जुलाई से काम पर नहीं आ रही है। शर्मा दंपत्ति के अनुसार वह चोरी करके फरार हो गई है।