कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुत्री अनिता पफ ने अपने पिता की अस्थियां भारत लाने की मांग की है। इसकी जानकारी जापान के एक समाचार पत्र बोस फाइल्स वेबसाइट ने दी है। समाचार पत्र ने बताया है कि नेताजी की बेटी यह चाहती हैं कि उनके पिता की अस्थियां भारत लाई जाए क्योंकि भारत अब एक स्वाधीन देश हो चुका है और उनके पिता भी यही चाहते थे।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु को लेकर जापान सरकार की ओर से की गई जांच की रिपोर्ट जनवरी, 1956 में तैयार हुई थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर ही जापान के एक समाचार पत्र में एक खबर छपी थी। आगामी 30 सितम्बर को इस रिपोर्ट को जापान सरकार सार्वजनिक करेगी। बोस फाइल्स वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार, 18 अगस्त 1945 को ताइपेई विमान दुर्घटना में नेताजी की मृत्यु हो गई थी। जापान सरकार द्वारा रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के साथ ही यह भी स्पष्ट हो जायेगा। यह दावा नेताजी के साथ अंतिम समय तक रहे हबीबुर रहमान ने किया है। आशीष राय ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से बताया कि हबीबुर ने बताया है कि 22 अगस्त 1945 को पूरे सैनिक सम्मान के साथ नेताजी का अंतिम संस्कार किया गया था औ़र 23 अगस्त को उनकी अस्थियां संग्रहित की गई जिसे टोक्यो के रेनकोजी मंदिर में रखा गया।