बरेली। देवरिया से दिल्ली निकले कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी तमाम इलाकों का दौरा कर रहे हैं। आज यानि बुधवार को उनकी किसान यात्रा की गाड़ी उन्हें बरेली ले आई है। बरेली में रोड शो से पहले पंजाबी सत्संग सभा गुरुद्वारा, धोपेश्वर नाथ मंदिर और दरगाह-ए-आला हजरत पर मत्था टेकन भी राहुल के काम नहीं आया। रोड शो के दौरान कांग्रेस के एक नेता अमजद सलीम और एसपीजी कमांडो के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि खुद राहुल को बीच-बचाव के लिए सामने आना पड़ा।
बरेली के बाद रामपुर –
– राहुल गाँधी बरेली में अपना रोड शो करने के बाद रामपुर जाएंगे। वहां 91 किमी की यात्रा कर 1 रोड शो और 1 खाट सभा करेगें । इसके साथ ही 10 से ज्यादा छोटी मीटिंग भी कर सकते हैं।
– राहुल ने रोड शो से पहले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में छात्रों से मुलाकात की और साथ फोटो भी खिंचवाई।
बरेली से पहेल सीतापुर में किया रोड शो, मिला जूते से स्वागत –
– सोमवार को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी सीतापुर अपना रोड शो करने पहुंचे। तभी उनपर भीड़ में से एक जूता अचानक उनकी तरफ उछलता हुआ आया और उस मिनी बस से जा टकरा, जिस पर राहुल खड़े थे।
– ये जूता राहुल के साथ खड़े जितिन प्रसाद के हाथ पर लगा और नीचे गिर गया। हालाकि पुलिस ने उस जूता फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
– राहुल गांधी ने इसका दोष बीजेपी और आरएसएस के उपर लगाया। उन्होंने कहा कि ‘मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मुझ पर वो कितने भी हमले करें, मैं लड़ता रहूंगा और पीछे नहीं हटूंगा।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal