गुवाहाटी। केंद्र सरकार द्वारा पुराने 500 व 1000 रुपए को चलन से बाहर किए जाने बाद उपजे हालात से निपटने के लिए असम सरकार भी अपने स्तर पर सभी तरह के आवश्यक कदम उठा रही है।
इसी कड़ी में सोमवार की सुबह असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सचिवालय में सभी बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
बैठक में बैंक अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने नोटबंदी से उपजे हालात और पैसे की किल्लत को अतिशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी आवश्यक कदम उठाने को भी कहा।
उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के 13वें दिन भी हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हुए हैं, हालांकि पहले के मुकाबले बैंक व एटीएम बूथों पर लाइन काफी छोटी हो गई है। वहीं विपक्ष इसको लेकर सरकार पर लगातार हमले कर रहा है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने भी अब इस मुद्दे पर अपनी कमर कस ली।
बैठक के बाद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसे की किल्लत जल्द दूर हो जाएगी। इसके लिए सभी संबंधित पक्ष लगातार काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य के बैंक व एटीएम की स्थिति को सामान्य बनाने के लिए बैंक अधिकारियों के साथ चर्चा की है। सभी बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि स्थिति जल्दी ही सामान्य हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 10 दिनों में स्थिति पहले वाली हो जाएगी, इससे घबड़ाने की जरूरत नहीं है।