रायगंज। ग्वालपोखर में एक माकपा सदस्य की हत्या किये जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। सोमवार सुबह ग्वालपोखर के चुराकटि इलाके से माकपा सदस्य का शव बरामद किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय ताहेरउद्दीन 19 नवम्बर से लापता थे। माकपा के जिला सचिव अपूर्व पाल ने बताया कि स्थानीय थाना में ताहेरउद्दीन कॆे लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
उन्होंने कहा कि इलाके के तृणमूल कांग्रेस पंचायत सदस्य के खिलाफ ताहेरउद्दीन ने सरकारी योजनाओं में पैसे की हेर-फेर करने की बात सामने लायी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के साथ जुडे असामाजिक तत्वों ने ही ताहेरउद्दीन की हत्या की है।
अपूर्व पाल ने आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने माकपा द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी।
सोोमवार को पार्टी कार्यालय में अपूर्व पाल ने आरोप लगाया कि इलाके के पंचायत सदस्य तस्लमुददीन ने इंदिरा आवास का लाखों रुपये गबन कर लिया है। माकपा सदस्य ताहेरउद्दीन ने आरटीआई के माध्यम से इसे उजागर किया था।
इसी बात से नाराज लोगों ने ताहेरउद्दीन की हत्या कर दी। पाल ने आरोप लगाया कि ताहेरउद्दीन के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने तेजी नहीं दिखाई।