चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल में पंजाब एंड सिंध बैंक की कैश वैन से अचानक गोली चल गई। जिससे पास से गुजर रहे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कैश वैन के गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को करनाल बस स्टैंड के पास स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की कैश वैन के साथ कुरूक्षेत्र निवासी गार्ड हरबंस पैसा लेने आया था। बैंक से पैसा लेने के बाद गार्ड वैन के साथ जाने ही वाला था कि अचानक उसकी पिस्टल से गोली चल गयी। जो पास से बाइक पर गुजर रहे लुधियाना निवासी अश्वनी के सिर में जा लगी। गोली लगते ही अश्वनी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक अश्वनी दवाईयों का काम करता था। करनाल में इसी सिलसिले में आया हुआ था।