मुरादाबाद। बिजनौर जनपद में पुलिस को बैंक वैन लूट मामले में कुख्यात मुनीर की आठ घंटे की रिमांड मिली तो पुलिस ने जमकर पूछताछ की। धामपुर पुलिस ने शनिवार को सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर पीएनबी की कैश वैन से 28 दिसंबर को हुई 91 लाख की लूट की रकम और कार बरामद करने के लिए मुनीर का पुलिस कस्टडी रिमांड मांगा था। सोमवार की शाम को सीजेएम ने प्रार्थना पत्र पर मुनीर का 8 घंटे का रिमांड मंजूर कर दिया था।