भुवनेश्वर। व साहित्यकार तथा एनयुजे के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वरेन्द्रकृष्ण धल का मंगलवार को उनके अशोक नगर स्थित आवास पर निधन हो गया । वे 77 वर्ष के थे । वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे ।दैनिक मातृभूमि से अपनी पत्रकारिता शुरु करने वाले वरेन्द्रकृष्ण धल ने अनेक अखबारों में कार्य किया। कोलकाता से प्रकाशित बांगला दैनिक आजकल के वह ओडिशा प्रतिनिधि रहे। एनयुजे के वह ओडिशा में संस्थापकों में से थे। वह एनयुजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे ।उनके निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तथा अन्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह एक पत्रकार व स्तंभकार के रुप में अपनी एक विशेष पहचान बनायी थी । विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक व आर्थिक घटनाओं पर उनकी समीक्षा उच्च कोटि की होती थी । उनका विश्लेषण निष्पक्ष होता था। पटनायक ने उनके निधन पर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ साथ उनकी आत्मा की सद्गति की कामना की है ।