मेरठ। मंगलवार को नोएडा के सूरजपुर में प्रेस वार्ता में मेरठ जोन के आईजी सुजीत पाण्डेय ने बताया कि 29 जुलाई की रात में बुलंदशहर हाईवे पर मां-बेटी से गैंगरेप में आरोपी छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह का सरगना सलीम बावरिया है। सलीम और उसके दो साथियों जुबेर और साजिद को एसटीएफ ने मेरठ के मवाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।आईजी सुजीत ने बताया कि आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस, पैसे व गहने भी बरामद हुए हैं। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले हाईवे की रेकी की। पुलिस की गश्त नहीं होने के कारण वह अपने अपराध को अंजाम देने में कामयाब रहे। पीड़िता मां-बेटी ने आरोपियों की पहचान कर ली है।श्री पाण्डेय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले उन्होंने जमकर शराब पी थी। इसके बाद हाईवे पर पुलिस गश्त नहीं होने पर शिकार की तलाश में लग गए। मौका मिलते ही उन्होंने इस जघन्य वारदात को अंजाम दे दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सलीम पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर भागता रहा। इस दौरान वह झारखंड़, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में छिपा रहा। मेरठ आते ही एसटीएफ और पुलिस ने सलीम को गिरोह के साथ दबोच लिया। तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।