कांगो । बोको हराम के बंदूकधारियों ने असैन्य मिलिशिया बल के 9 सदस्यों की आज तडके गोलियां मारकर हत्या कर दी।यह हमला उस समय हुआ, जब सैन्य संयुक्त कार्य बल :सीजेटीएफ: के सदस्य उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के बोर्नो राज्य में कोंडुगा इलाके के कयामला गांव में अन्य सैनिकों के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे।
सीजेटीएफ के सदस्य इब्राहिम लीमैन ने कल ेएएफपीे को बताया कि सुबह करीब साढे पांच बजे बोको हराम के बंदूकधारियों के घात लगाकर किये गये हमले में सीजेटीएफ के आठ सदस्यों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सीजेटीएफ के सदस्य पहले कमलाया पहुंचे। उनके बाद कुछ अन्य बलों को वहां आना था ताकि वे मिलकर बोको हराम के आतंकवादियों पर हमला कर सकें।
उन्होंने बताया कि बोको हराम के आतंकवादियों को उनकी इस योजना का पता चल गया था और वे लोग घात लगाकर हमला करने के लिये पेडों पर चढ गए। जैसे ही सैनिक वहां पहुंचे, बोको हराम के सदस्यों ने गोलीबारी शुरु कर दी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal