Sunday , April 28 2024

ब्राजील की महिला राष्ट्रपति को आरोपों के चलते सीनेट ने पद से हटाया

brajilब्राजीलिया: ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति डिल्मा राउसेफ पर संघीय बजट के वित्तीय कानूनों को तोड़ने के आरोप के चलते उन्हें पद से हटा दिया गया हैं । राउसेफ के पद से हटने के कुछ ही घंटों बाद उनके कंजरवेटिव प्रतिद्वंद्वी माइकल टेमर ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली । बता दें कि टेमर ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही कैबिनेट से बजट तैयार करने, पेंशन सुधार और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा करने का प्रस्ताव पेश करने को कहा है ।राउसेफ ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति थीं । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन पर संघीय बजट के अपने प्रबंधन में वित्तीय कानूनों का तोड़ने का आरोप है । राउसेफ को महाभियोग चला कर पद से हटाया गया है । इस सुनवाई की अध्यक्षता करने वाले मुख्य न्यायाधीश रिकाडरे लेवांडोव्सकी ने कहा, ‘सीनेट ने पाया कि ब्राजील के संघीय गणतंत्र की राष्ट्रपति डिल्मा वाना राउसेफ ने वित्तीय कानूनों का उल्लंघन कर अपराध किया है ।’ उधर राउसेफ ने उन्हें उनके पद से हटाने के लिए किए गए मतदान को संसदीय तख्तापलट करार दिया और उन्होंने अपनी वर्कर्स पार्टी के साथ वापसी का संकल्प लिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com