Friday , January 3 2025

ब्राजील के एक खान में शुक्रवार को बांध टूटने के बाद लापता हुए 300 लोगों की तलाश फिर से शुरू कर दी गई

 ब्राजील के एक खान में शुक्रवार को बांध टूटने के बाद लापता हुए 300 लोगों की तलाश फिर से शुरू कर दी गई है. इस घटना में अभी तक कम से कम 58 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले एक अन्य बांध के टूटने की आशंका के मद्देनजर खोज अभियान रोक दिया गया था. खान के मालिक के मुताबिक दक्षिण पूर्वी ब्राजील में कोरेगो डो फेइजाओ खान के नजदीक रहने वाले लोगों को जलस्तर खतरनाक तरीके से बढ़ने को लेकर चेतावनी जारी की गई है और इन सभी लोगों को बांध के किनारे जाने से मना कर दिया गया है और साथ ही आस पास के क्षेत्रों को छोड़कर किसी सुरक्षि स्थान में जाने के निर्देश दिए गए हैं.

अग्निशमकों ने पीड़ितों का खोज अभियान रोककर बांध के नजदीक रह रहे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया था. बांध के आसपास 800 मिलियन गैलन पानी भर गया था. हालांकि कुछ ही घंटों के बाद नागरिक रक्षा से जुड़े अधिकारियों ने उसे नियंत्रित कर लिया. आपको बता दें कि शनिवार की दोपहर तक 40 शव निकाले जा चुके थे. मिनास गेराइस के दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 23 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बचाव कर्मियों ने शनिवार को 43 लोगों को जीवित निकाला जिससे उम्मीद है कि और लोग भी जीवित होंगे. कंपनी के अधिकारियों ने भी कहा कि करीब 100 कर्मचारी सुरक्षित मिल गए हैं.

राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के एक प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल फ्लैवियो गोडिन्हो ने कहा, “अब अन्य बांध टूटने का खतरा नहीं है.” उन्होंने कहा कि उच्च स्तर तक पहुंचे पानी को बहा दिया गया है. खोज अभियान दोबारा शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जमीनी और हवाई सेवाएं ली जा रही हैं. जमीन पर काम कर रहे बचावकर्मियों को कीचड़ जमा होने से परेशानी हो रही है जिसके लिये दर्जनों हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं.’’ 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com