Friday , January 3 2025
ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे मोदी, शी जिनपिंग से होगी मुलाकात

ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे मोदी, शी जिनपिंग से होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अफ्रीकी देशों के दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका में हो रहे ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे. ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे.ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे मोदी, शी जिनपिंग से होगी मुलाकात

इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, 10वें ब्रिक्स सम्मेलन के मौके पर मेजबान दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. वह दो दिवसीय ब्रिक्स शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे जिसका थीम इस साल ‘अफ्रीका में ब्रिक्स’ है.

बता दें, ब्रिक्स सम्मेलन में इस समूह के नेता वैश्विक अहमियत वाले मुद्दों, अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा, वैश्विक शासन और व्यापार संबंधी मुद्दों समेत कई मामलों पर विचार-विमर्श करेंगे. मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत ब्रिक्स के कई अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे.

ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका से भारत के कूटनीतिक संबंध फिर स्थापित होने का यह 25वां वर्ष है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीका के तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को युगांडा पहुंचे थे. उन्‍होंने वहां की संसद को भी संबोधित किया. साल 1997 के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह इस देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा है.  

बता दें, ब्रिक्‍स दुनिया की पांच उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है. जुलाई, 2006 में G-8 आउटरीच शिखर सम्मेलन के मौके पर रूस, भारत, चीन के नेताओं की बैठक में इस ग्रुप को बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई. पहले ब्रिक्‍स सम्मेलन का आयोजन रूस के येकाटेरींबर्ग में 16 जून 2009 को हुआ था.

BRICS पहले BRIC के नाम से ही जाना जाता था. इस समूह में ब्राजील, रूस, भारत और चीन शामिल थे. 2011 में साउथ अफ्रीका के जुड़ने के साथ ही इसका नाम BRICS हो गया. ब्रिक्स सम्मेलन हर साल किसी सदस्य देश की मेज़बानी में होता है. भारत साल 2012 और साल 2016 में दो बार इस समिट की मेज़बानी कर चुका है

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com