Sunday , December 22 2024

ब्रेक्जिट के कारण अल्पकाल में वृद्धि कमजोर हो सकती है: जेरी राइस

336086904_ifmआईएमएफ ने आगाह किया है कि ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्जिट) के फैसले से अनिश्चितता पैदा हुई है और इसका न केवल ब्रिटेन तथा यूरोप पर बल्कि विश्व की पूरी अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा। आईएमएफ के प्रवक्ता जेरी राइस ने कहा कि ब्रेक्जिट के कारण अल्पकाल में वृद्धि कमजोर हो सकती है और उन्होंने नीति निर्माताओं से स्थिति से निपटने के लिए निर्णायक कदम उठाने का अनुरोध किया।उन्होंने गुरुवार (30 जून) को कहा, ‘ब्रेक्जिट के कारण अनिश्चितता पैदा हुई है और हमारा मानना है कि अल्पकाल में यह वृद्धि को प्रभावित कर सकता है। इसका असर यूरोप तथा विश्व की अन्य अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ेगा।’ राइस ने कहा कि अगर वित्तीय बाजार में उठा-पटक तथा अनिश्चितता से वैश्विक परिदृश्य कमजोर होता है तो नीति निर्माताओं को कदम उठाने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्णायक नीतियां अंतर पैदा करेगी।प्रवक्ता ने कहा कि लंबे समय तक अगर अनिश्चितता बनी रहती है और उपभोक्ता तथा व्यापार विश्वास कम होता है तो इसका मतलब है कि वृद्धि निम्न होगी। ऐसे में ब्रिटेन तथा यूरोपीय संघ की अनिश्चितता कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com