नई दिल्ली । भारत की केंद्र सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर, पाकिस्तान में तैनात भारतीय राजनयिकों को सलाह दी है कि वह अपने बच्चों को वहां के स्कूलों से निकालकर भारत या किसी अन्य देश में पढ़ने के लिए भेजें। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सुझाव सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दी गई। विदेश मंत्रालय की इस सलाह के बाद लगभग 60 बच्चे स्वदेश लौटने की तैयारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि भारतीय दूतावास के ऐसे अधिकारी जिनके बच्चे पाकिस्तान के स्कूलों में पढ़ रहे हैं, उन्हें विदेश मंत्रालय ने वहां की सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए ही ऐसा फैसला लिया है। ऐसे अधिकारियों को इसी शैक्षिक सत्र से अपने बच्चों की स्कूली पढ़ाई पाकिस्तान के बाहर कराने की सलाह दी गई है।पाकिस्तान में खतरा, भारतीय राजनयिकों के बच्चों को केंद्र ने वापस बुलाया! पाकिस्तान में बिगड़ते हालात को देखते भारत सरकार सजग हो गई है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में स्थित भारतीय दूतावास में रह रहे अपने अधिकारियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।