लखनऊ। राज्य सरकार ने आज बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के तबादलें कर दिए। इनमें अजय कुमार सिंह दिृतीय को प्राविधिक शिक्षा लखनऊ का निदेशक बनाया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सुभाष चन्द्र शर्मा को मण्डलायुक्त अलीगढ़, रजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव पशुधन को कृषि, कृषि एवं शिक्षा एवं कृषि निवेश व्यापार तथा निर्यात प्रोत्साहन के पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह अनिल कुमार तृतीय सचिव राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त को मण्डलायुक्त गोरखपुर, एनएस रवि महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन, श्रीमती नीना शर्मा स्थानान्तरणीन मण्डलायुक्त आजमगढ़ का तबादला निरस्त करते हुए उन्हे आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर बनाया गया है।
इनके अलावा सचिव संस्कृति श्रीमती नीलम अहलावत को मण्डलायुक्त आजमगढ़, डा हरिओम आयुक्त चकबन्दी एवं सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण को अब पिछड़ा वर्ग कल्याण से अवमुक्त कर दिया गया है। जबकि संस्कृति विभाग का सचिव बनाकर अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसी तरह डा पीवी जगनमोहन सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद केा मण्डलायुक्त बस्ती, श्रीमती चन्द्रा मिश्रा निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण को मनोरंजन कर आयुक्त बनाया गया है।जबकि मुकेश कुमार मेश्राम आयुक्त वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर को अब इससे मुक्त करते हुए केवल वाणिज्यकर विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं अजय कुमार सिंह दिृतीय विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग को निदेशक प्राविधिक शिक्षा बनाया गया है।
इनके अलावा विशेष सचिव विद्यासागर प्रसाद को निदेशक विकलांग कल्याण,भवानी सिंह खगरौत विशेष सचिव पर्यावरण को विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा, मो इफ्तखारुद्दीन मण्डलायुक्त कानपुर प्रबन्ध निदेशक वित विकास निगम तथा प्रबन्ध निदेशक राज्य स्पिनिंग कानपुर को प्रबन्ध निदेशक वित विकास निगम से अवमुक्त कर दिया गया है। इसी तरह श्रीमती जयश्री भोज उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण को प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश वित विभाग के पद पर तैनात किया गया है। जबकि सुखलाल भारती प्रबन्ध निदेशक राज्य हथकरघा निगम कानपुर को इसी विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही प्रबन्ध निदेशक राज्य हथकरघा निगम बनाया गया है।
एक अन्य आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह दिृतीय निदेशक गन्ना संस्थान तथा प्रबन्ध निदेशक चीनी निगम को उपाध्यक्ष हापुड़-विलखुआ विकास प्राधिकरण, श्रीमती शीतल शर्मा प्रतीक्षारत को विशेष सचिव वित, अविनाश कुमार ज्वाइंट मजिस्टेट को इसी पद पर वाराणसी, जगदीश प्रतीक्षारत को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है। इसी तरह जिलाधिकारी बुलंदशहर शुभ्रा सक्सेना को विशेष सचिव उच्च शिक्षा राजेश कुमार दिृतीय को उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण तथा आन्जनेय कुमार सिंह विशेष सचिव सिंचाई को जिलाधिकारी बुलन्दशहर बनाया गया है।
इसी तरह पीसीएस अधिकारियों में जितेन्द्र प्रताप सिंह अपर प्रबन्ध निदेशक कौशल विकास को कुलसचिव आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई, रवि शंकर गुप्त उपनिदेशक प्रशासन मण्डी परिषद झांसी को अपर प्रबन्धनिदेशक कौशल विकास मिशन लखनउ,योगेन्द्र यादव अपर रेजिडेंट कमिश्नर नई दिल्ली केा उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकण तथा पंकज कुमार वर्मा उपजिलाधिकारी कानपुर जिनका तबादला इसी पद पर अलीगढ किया गया था, निरस्त कर दिया गया है।