लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भदोही में हुई ट्रेन दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करते हुए, घायल बच्चों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में मृत बच्चों के माता-पिता को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
गौरतलब हो कि आज भदोही जनपद के थाना औराई क्षेत्र में मेघीपुर रेलवे फाटक से गुजर रही एक स्कूली वैन चालक की लापरवाही से ट्रेन से टकरा गई । स्कूली वैन में सवार दस स्कूली बच्चों की मौत हो गयी जबकि आठ बच्चे घायल है। औराई थाना पुलिस के अनुसार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन ने मेघीपुर फाटक के खुले होने के बावजूद रुक कर ट्रेन को देखने के बजाय तेज गति से वाहन को लेकर आगे बढ़ा और तेज गति से आ रही ट्रेन से वैन टकरा गयी। इस घटना में वैन में सवार स्कूली बच्चे बुरी तरह से घायल हो गये। वहीं इस घटना में रेलवे के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गये है।रेलवे अधिकारियों ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश दिये है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal