लखनऊ। हाल ही में बसपा से अलग होने वाले आरके चौधरी राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक रैली करेंगे जिसमें जद यू अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतिश कुमार शामिल होंगे। इस रैली के माध्यम से श्री चौधरी अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगें। रैली में जनता दल यू के महासचिव केसी त्यागी भी शामिल होगें। बता दें, कि 26 जुलाई को छत्रपति शाहू जी महराज के जन्मदिवस पर हो रही इस रैली को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आरके चैधरी ने बताया कि उनके कार्यकर्ता इस रैली को लेकर काफी उत्साहित हैं।