भारत के 35 साल के एक आईटी मैनेजर को अमेरिका में एक उड़ान के दौरान सो रही एक महिला के साथ यौन दुर्व्यवहार करने का दोषी पाया गया है. खबरों के मुताबिक यह घटना लास वेगास से डेट्राइट जा रही फ्लाइट में हुई.
रिपोर्ट के अनुसार दो साल से एक आईटी कंपनीके लिए काम कर रहे प्रभु रामामूर्ति को 12 दिसंबर को कोर्ट सजा सुनाएगा. इस मामले में रामामूर्ति को उम्र कैद हो सकती है. अगर राममूर्ति को छोड़ दिया गया तो उसे वापस भारत भेज दिया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार रामामूर्ति ने 22 वर्षीय महिला के साथ विमान में दुर्व्यवहार किए जाने की घटना के सात महीने बाद अदालत का फैसला आया है.