मैके (ऑस्ट्रेलिया)। चार देशों की ए टीमों के बीच जारी एकदिवसीय श्रृंखला में केदार जाधव और श्रेयांश अय्यर के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ए ने नेशनल परफॉरमेंस टीम (एनपीएस) को 6 विकेट से हराकर बोनस अंक प्राप्त किया। जाधव को नाबाद 93 और अय्यर के 62 रनों की बदौलत भारत ए ने 208 रनों का लक्ष्य 38.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
इसके पहले एनपीएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाया था। एनपीएस की तरफ से सेम हार्पर ने 72, मैथ्यू शार्ट ने 30, मैट रैनशा 31 और अर्जुन नायर ने 43 रन बनाये। भारत ए की तरफ से वरुण एरोन ने 58 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिया। एरोन के अलावा हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव और श्रेयांश अय्यर ने 1-1 विकेट लिया।