इस्लामाबाद । पाकिस्तान काे जवाब देने कि लिए कल रात भारत ने पीअाेके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राईक किया। भारत के इस कदम से पाकिस्तान पूरी तरह बाैखला गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कल LoC पर भारत द्धारा की गई सर्जिकल स्ट्राईक की कड़ी निंदा की है। शरीफ का कहना है कि भारत हमारी शांतिि की चाह काे हमारी कमजाेरी ना समझे। उनका देश किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार है।
गाैरतलब है कि DGMO ने अाज एक प्रैस कांफ्रेंस में बताया कि भारतीय सेनाओं ने जम्मू-कश्मीर में सीमा पार छिपे बैठे आतंकवादियों के खिलाफ कल रात सीमित कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) की, जिसमे बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal