भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ जीती। इस सीरीज़ में महेंद्र सिंह धौनी को मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया। वहीं विराट कोहली ने भी इस दौरे पर इतिहास रचा। कोहली ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज़ में मात देने वाले पहला एशियाई कप्तान बन गए। इसी के साथ वो ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए।
वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद भारतीय कप्तान सुकुन के कुछ पल बिताते हुए नज़र आए। कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन का मैच देखने के लिए पहुंचे। यहां विराट कोहली ने टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर से मुलाकात की। विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चार तस्वीरें शेयर की है।
ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद अब टीम इंडिया का अगला टारगेट न्यूजीलैंड दौरा करना है। न्यूज़ीलैंड के इस दौरे पर भारत को पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने है। इस दौरे पर भारतीय टीम पहला मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा।