Wednesday , January 8 2025

भारत ने 25 देशों को छोड़ा पीछे, जीता लंदन फैशन वीक मेें यह अवॉर्ड

मुंबई। भारत को लंदन फैशन वीक में ‘इंटरनेशनल फैशन शोकेस कंटरी अवॉर्ड:आईएफएस’ का विजेता घोषित किया गया है।

भारत के उभरते पांच डिजाइनरों की फैशन प्रदर्शनी ‘द इंडियन पेस्टोरालिस्ट्स’ ने 25 देशों को पीछे छोडते हुए यह पुरस्कार हासिल किया है।

इस उद्योग के विशेषज्ञों के एक जज पैनल ने इस पुरस्कार के लिए भारत का चयन किया। पुरस्कार समारोह लंदन के सामरसेट हाउस में किया गया था।

प्रदर्शनी में शामिल डिजाइनर उज्जवल दुबे ने एक बयान में कहा कि हमारे कलेक्शन से ज्यादा इस चीज ने हमें उत्साहित किया कि हम इस प्रभावशाली कार्यक्रम में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com