पुणे। भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने आज कहा कि यह देखना संतोषजनक है कि विराट कोहली एंड कंपनी मैदान के अंदर और इसके बाहर की चुनौतियों से निपटने में आत्मनिर्भर बन गयी है।
कुंबले ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे पिछले 10 महीने से इस युवा टीम के साथ काम करने का मौका मिला।
इस टीम को आगे बढते हुए देखना अच्छा है और इसके साथ हालात को समझकर उनका हल निकालना अच्छा लगता है। आप टीम को सक्षम बनाना चाहते हो और नहीं चाहते कि वे सलाह के लिये दूसरों पर निर्भर रहे। ” उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जिसमें खिलाडी मैदान के अंदर और बाहर भी हल निकाल सकें।
” कुंबले ने कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शन की भी प्रशंसा की जिसमंे आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज बनना शामिल है।
उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से कुछ ने 40-45 टेस्ट मैच खेले हैं। विराट ने 50 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं। खिलाडियों ने व्यक्तिगत उपलब्धियां भी हासिल कीं। इन सभी ने कुछ न कुछ उपलब्धियां हासिल की लेकिन कुछ अश्विन जैसे खिलाडी टेस्ट इतिहास में सबसे तेजी से 250 विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज बना, जो शानदार है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal