देवघर:भड़काऊ भाषण देने के एक मामले में आरोपी बनाये गए केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह को अदालत ने पुख्ता सबूतों के अभाव में बुधवार को बरी कर दिया। वह एसडीजेएम संजय सिंह की अदालत में हाजिर हुए थे। इससे पहले 24 अगस्त को अदालत में उपस्थित होकर गिरिराज सिंह ने मामले में अपना बयान दर्ज कराया था। सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। वरीय अधिवक्ता अशोक राय ने बताया कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोहनपुर के तत्कालीन बीडीओ ने श्री सिंह भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज कराया था। अदालत का फैसला आने के बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि अंत में सच्चाई की जीत हुई है। इससे पहले गिरिराज सिंह ने बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सनातन धर्म खतरे में है। इसे बचाने के लिए धर्म परिवर्तन पर ठोस कानून लाने की जरुरत है।