वेबसाइट एलियन हंटर्स का सनसनी खेज दावा कि कभी मंगल पर डायनासोर जैसे विशालकाय जानवर भी पाए जाते थे।ये डायनासोर हमारी पृवी पर कभी पाए जाने वाले डायनासोरों की प्रजाति से मिलते-जुलते थे.इस दावे के समर्थन में एलियन हंटर्स ने एक तस्वीर भी डाली है, जिसमें डायनासोर के अवशेष दिख रहे हैं. जिस जगह पर डायनासोर के ये अवशेष पाए गए हैं, उसकी सतह मंगल ग्रह जैसी लाल ही दिख रही है.तस्वीर में दिख रहे डायनासोर के अवशेषों में दांत, नाक की सिराएं और जबड़े शामिल हैं. इन लोगों का दावा है कि कभी मंगल पर जीवन हुआ करता था और यहां डायनासोर जैसे विशालकार जानवर भी पाए जाते थे.पैरानॉर्मल क्रूसाइबल नाम के यूट्यूब चैनल पर इस बाबत एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें डायनासोर के मंगल ग्रह पर रहने का दावा है. इन लोगों का दावा है कि ये तस्वीरें नासा ने मंगल ग्रह पर शोध कर रहे क्यूरियोसिटी रोवर से ली है, पर मंगल ग्रह के रहस्य कहीं बाहर न आ जाए, इसलिए छुपा रही है।