Friday , January 3 2025

महागठबन्धन पर राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा फैसला: शिवपाल

ami-shivpalलखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने कहा पार्टी के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती का अयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सभी समाजवादियों और सेकुलर लोगों को अमांत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2017 में किसी भी कीमत में भाजपा नहीं आने देगें चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े। हालांकि महागठबन्धन सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा।

शिवपाल पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रजत जयंती कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शिवपाल ने कहा कि हम दूसरे राज्यों में भी महागठबंधन बनाएंगे। आने वाले लोकसभा चुनाव में भी हमारा उद्देश्य भाजपा को पूरे देश में रोकने का है।

बर्खास्त नेताओं पर भी बोले सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बर्खास्त नेताओं को समाजवादी रथ यात्रा में नहीं शामिल होना चाहिए था। लेकिन भीड़ की वजह से वह मंच पर आ गये। बर्खास्त नेताओं की वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर उनकी तरफ से पार्टी में शामिल होने को लेकर कोई आवेदन आएगा तो राष्ट्रीय अध्यक्ष उस पर विचार करेंगे।

शिवपाल ने कहा कि बर्खास्त लोगों को कार्यक्रम में नहीं आना चाहिए था। 5 नवंबर को होने वाले रजत जयंती समारोह में सभी नेता आ रहे हैं।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव, सांसद के सी त्यागी, राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चैटाला, जद एस के अध्यक्ष एच डी देवगौड़ा समेत समाजवादी नेता शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस के किसी नेता के आने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि उन्हें कोई न्योता नहीं भेजा गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com