Saturday , January 4 2025

कांग्रेसियों ने राजनाथ सिंह के आवास लखनऊ का किया घेराव

kongलखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गिरफ्तारी और शहीद सैनिक के परिवार की दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के विरोध कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास 4- कालिदास मार्ग का घेराव किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और गिरफ्तारी देकर विरोध दर्ज कराया।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अंकित परिहार ने कहा कि जिस तरह मोदी सरकार देश में आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न कर चुकी है उससे बिलकुल साफ है इनका उद्देश्य विकास और काम न करके देश में अराजकता का माहौल पैदा करना है, जिस तरह सैनिकों को अपनी मांग के लिए आत्महत्या करनी पड़ रही है।

बाद शहीद सैनिक के परिवार जनों से मिलने जा रहे राहुल गांधी को रोका जाता है और हिरासत में लिया जाता है सैनिक के परिवार को भी हिरासत में लिया जाता है उससे एकदम साफ है कि मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है ।

मीडिया चेयरमैन एडवोकेट अंशू अवस्थी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के इस अलोकतंत्रिक अन्याय के खिलाफ हमारे नेता राहुल गांधी लड़ाई लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे और युवा कांग्रेस बराबर संघर्ष करती रहेगी ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com