
उसी डिब्बे में लोहरदगा जिला में सेन्हा में पदस्थापित एक चिकित्सक भी थे. इसी दौरान ट्रेन में उक्त चिकित्सक ने अपने मोबाइल से उसकी (महिला) की तसवीर खींची और वीडियो रिकार्डिंग करने लगा. इसकी जानकारी महिला एवं उसके पति को हुई, तो उन लोगों ने लोहरदगा पहुंच कर आरपीएफ पोस्ट में इसकी शिकायत वहां के प्रभारी विजय कुमार यादव से की.
वहां उन्होंने उक्त चिकित्सक के मोबाइल में वीडियो रिकार्डिंग देखी, फिर कहा कि इसकी शिकायत या तो जीआरपी थाना में करें या फिर लोहरदगा थाना जाकर करे. दंपती लोहरदगा के पुलिस कप्तान कार्तिक एस से मिल कर पूरी घटना की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की. इस मामले को महिला थाना भेज दिया गया, जहां महिला की लिखित शिकायत के बाद उक्त चिकित्सक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.