
साथ ही उपायुक्त को अपनी मांग संबंध ज्ञापन सौंपा है. इस संबंध में प्रधान रामराय बेसरा ने बताया कि हम लोगों को जमीन का मुआवजा को लेकर कभी बैंक तो कभी कार्यालय का चक्कर कटाया जा रहा है. जिससे हम लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मौके पर रामराय बेसरा, हकीम हांसदा, छोटका सोरेन, बिटू सोरेन, ढूना सोरेन, देना सोरेन, राम हांसदा, मंडल बेसरा,पोलूस बेसरा, भुजु हांसदा, जेठा बेसरा, पांडू बेसरा, ताला किस्कू, मरांगकुडी बेसरा, चुंडा मुर्मू आदि थे.