नई दिल्ली। चौथे अंडर-18 महिला हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम ने मलेशिया को 3-1 से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पूल A के सभी मैच जीतकर शीर्ष पर पहुंच गई है।
दोनों टीमों ने धीमे खेल से शुरूआत की। भारतीय टीम ने गेंद पर अपना नियंत्रण बनाये रखा, लेकिन गोल करने के मौके नहीं बना पाई।
मैच के 17वें मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टीकार्नर मिला, जिसे मनप्रीत कौर ने गोल में बदल कर भारत को पहली सफलता दिलाई। हॉफ टाइम की समाप्ति पर भारतीय टीम 1-0 से आगे रही।
दूसरे हॉफ में भारतीय टीम ने पहले हॉफ की अपेक्षा दूसरे हॉफ में आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। 39वें मिनट में भारतीय टीम को एक और पेनल्टी कार्नर मिला। इस बार पूनम ने पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करने में चूक नहीं की और भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।
1 मिनट बाद 40वें मिनट में नूरमीरह शकीराह ने गोल कर मलेशिया का खाता खोला और स्कोर 2-1 कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही मैच के 46वें मिनट में लॉरेंसियामि ने बेहतरीन मैदानी गोल कर भारतीय टीम को 3-1 से जीत दिला दी।