नई दिल्ली। आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से आज राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा मार्केट में gold के दाम 30 रुपये की गिरावट के साथ 27,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने से silver की कीमत 350 रुपये के सुधार के साथ 40,000 रुपये प्रति किग्रा हो गयी।
शादी विवाह के मौसम की समाप्ति और बाजार में मौजूदा नकदी संकट के बाद घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं के साथ-साथ फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग से सोने की कीमतों में गिरावट आई लेकिन विदेशों में मजबूती रूख ने गिरावट को सीमित कर दिया।
वैश्विक स्तर पर अन्य प्रमुख देशों की मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से बहुमूल्य धातुओं का आकर्षण बढ़ने से विदेशों में सोने में मजबूती का रूख दिखाई दिया। घरेलू बाजार पर भी इसका असर पड़ा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal