नई दिल्ली । हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग में तेजी के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में आज मेंथा तेल की कीमत 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 909.30 रुपये प्रति किग्रा हो गई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पमुख उत्पादक क्षेत्र चंदौसी से सीमित आवक के बाद स्टॉक कम होने से मेंथा तेल कीमतों की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ। एमसीएक्स में मेंथा तेल के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 3.30 रुपये अथवा 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 909.30 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 162 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार मेंथा तेल के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.40 रुपये अथवा 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 920.50 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 21 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की बढती मांग के कारण मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में मेंथा तेल कीमतों में तेजी आई
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal