सिनसिनाटी। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी नई जोडीदार बारबरा स्ट्रायकोवा को डब्ल्यूटीए वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में सातवीं वरीयता मिली है। ओलंपिक के बाद यह सानिया का पहला मैच है। इसके अलावा दुनिया की नंबर एक साथी खिलाडी मार्तिना हिंगिस से अलग होने के बाद भी उनका यह पहला मुकाबला होगा। हिंगिस अब अमेरिका की कोको वेंडेवेगे के साथ खेलेगी। एकल में 20वें स्थान पर काबिज स्ट्रायकोवा और सानिया अपने अभियान का आगाज क्रोएशिया की डारिजा जुराक और आस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडियोनोवा के खिलाफ करेगी। हिंगिस और वेंडेवेगे को पहले दौर में बाय मिला है। पुरुष वर्ग में भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मर्जिया को सातवीं वरीयता मिली है और पहले दौर में उन्हें बाय मिला है।