मेदिनीनगर। पांडू थाना क्षेत्र के सठबिगहवा निवासी मुन्ना सिंह के खेत में लगे एयरटेल के मोबाइल टावर को माओवादियों मंगलवार रात जला दिया।मंगलवार रात 20 से 30 की संख्या में मुन्ना सिंह के घर पहुंचे माओवादियों के दस्ते ने मुन्ना सिंह के घर पहुंच कर किवाड़ खोलने को कहा। मुन्ना की मां रामपति कुंवर ने जब घर का दरवाजा खोला तो माओवादियों ने उनसे मोबाइल टावर के लिए बने रुम की चाबी ले ली और टावर को आग के हवाले कर दिया। आग लगने से टावर में लगे डीजी व पीपीसी जल कर खाक हो गए। घटना के समय मुन्ना सिंह घर पर नही थे। घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी इन्कलाब जिंदाबाद का नारा लगाते जंगल की ओर चले गए। माओवादियों की इस करतूत से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal