नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने संसद के मॉनसून सत्र की सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए 17 जुलाई को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक 18 जुलाई से शुरु होने वाले मॉनसून सत्र से एक दिन पहले बुलाई गई है। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में होने वाली यह सर्वदलीय बैठक इस सत्र में जीएसटी बिल को पास करने के लिए काफी अहमियत रखती है। विपक्षी दलों द्वारा जीएसटी बिल में संशोधन की मांग को लेकर की गई तीखी आपत्तियों के कारण इसे पारित करने में काफी विलंब हो गया है। अगर यह बिल इस मॉनसून सत्र में भी पास नहीं होता है तो आधे से अधिक राज्यों की विधानसभाओं से इसकी पुष्टि होने में देरी होगी। सरकार ने पहले ही मॉनसून सत्र के दौरान जीएसटी विधेयक पास कराने का ऐलान किया है। जीएसटी लागू होने के लिए संसद से पास होने के बाद भी आधे से अधिक राज्यों की विधानसभाओं से इसका पास होना जरूरी है।